KOTPUTLI-BEHROR: यातायात नियमों के बारे में आमजन को जागरुक करें: डीएम

KOTPUTLI-BEHROR: यातायात नियमों के बारे में आमजन को जागरुक करें: डीएम

जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एडीएम ओमप्रकाश सहारण, समस्त एसडीएम, उप पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र बुरडक़ भी मौजूद रहे। बैठक में सडक़ सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं और सडक़ों की स्थिति की समीक्षा करते हुए सडक़ दुर्घटनाओं और इसके कारणों पर गहराई से चर्चा की गई। इस दौरान ओवरस्पीडिंग, ट्रैफिक प्रबंधन, ब्लैक स्पॉट, साइन बोर्ड, यातायात नियमों के बारे में प्रचार-प्रसार करने, आपातकालीन सेवाओं और एंबुलेंस रिस्पॉन्स टाइम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तृत विचार-विमर्श कर संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। कलेक्टर ने नेशनल हाईवे एवं अन्य सडक़ों के मध्य अनाधिकृत समस्त कट्स एवं ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए उन्हें बंद करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की और निर्देश दिए कि ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए और लोगों को जागरुक किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को हाईवे के मद्देनजर किसी प्रकार के हादसे की स्थिति से निपटने के लिए सदैव तैयार रहने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित एसडीएम बृजेश कुमार, कपिल कुमार, अनुराग हरित, महेंद्र सिंह, अमिता मान, रामकिशोर मीणा, डीटीओ सुनील कुमार सैनी सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *