किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
किसानों के लिए राहतभरी खबर है। रबी सीजन 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर सरसों और चना की खरीद गुरुवार से क्रय-विक्रय सहकारी समिति परिसर में शुरु हो गई है। खरीद का विधिवत शुभारंभ समिति महाप्रबंधक सुरेश कुमार व समिति के चेयरमैन हंसराज कसाना ने किया। इस अवसर पर लेखाकार कुलदीप सिंह, खरीद केंद्र प्रभारी अशोक कुमार, विकास कुमार, अजित सिंह शेखावत, नरेश कुमार और विष्णु शर्मा सहित समिति के अन्य कार्मिक मौजूद रहे। चेयरमैन हंसराज कसाना ने बताया कि खरीद प्रक्रिया पारदर्शी रखने के उद्देश्य से हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित गुणवत्ता के अनुसार ही उपज लेकर केंद्र पर आएं, ताकि खरीद में कोई समस्या न आए।
सरसों 5950, चना 5650 रुपए प्रति क्विंटल
सरकार द्वारा तय समर्थन मूल्य के तहत सरसों 5950 रुपए और चना 5650 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदे जाएंगे। किसानों को पंजीकरण के लिए गिरदावरी, जन आधार कार्ड व बैंक पासबुक के साथ ई-मित्र पर आवेदन करना होगा। समिति महाप्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि किसानों को पंजीकरण, तौल की तारीख और मात्रा की जानकारी एसएमएस के जरिए मोबाइल पर दी जाएगी। जिंस की खरीद गुणवत्ता मानक के अनुसार की जाएगी और भुगतान राजफैड के माध्यम से सीधे किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर होगा।
Share :