कुल 92 यूनिट हुआ रक्तदान
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती के उपलक्ष्य में सैनी समाज की युवा टीम द्वारा गुरुवार को एक भव्य और प्रेरणास्पद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन के माध्यम से समाज सेवा का संदेश दिया गया। शिविर की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। अतिथि के रुप में भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश बादलीवाल, कोटपूतली विधायक प्रतिनिधि श्रीमती राधा पटेल, नगर परिषद सभापति पुष्पा देवी, पूर्व चेयरमैन प्रकाश सैनी व महेंद्र सैनी, जन प्रमुख रामावतार सैनी और महात्मा फूले युवा संगठन अध्यक्ष हनुमान सैनी मौजूद रहे। वक्ताओं ने अपने संबोधन में महात्मा ज्योतिबा फूले के जीवन, उनके सामाजिक सुधार आंदोलन और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डाला। शिविर में कुल 92 लोगों ने रक्तदान कर महात्मा ज्योतिबा फूले को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में फल-सब्जी मंडी अध्यक्ष रमेश सैनी, पूर्व अध्यक्ष बिड़दीचंद, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैया सैनी, श्रीराम सैनी, जगदीश सैनी, ख्यालीराम, सुगन भाई, पूर्व चेयरमैन महेश मीणा, भीखाराम सैनी, जिला पार्षद मंजू रावत, बार एसोसिएशन अध्यक्ष उदय सिंह तंवर, गोपाल अग्रवाल, विक्रम कसाना, अशोक सिंह, पार्षद कपिल चौहान, उमेश आर्य, राकेश सैनी, रोहिताश सैनी, योगेश सैनी, रामसिंह, ओमप्रकाश सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण सैनी, शिक्षाविद कैलाशचंद सैनी, नत्थूराम सैनी और रणजीत सैनी समेत समाज के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद प्रमोद सैनी और युवा नेता कमल सैनी ने संयुक्त रुप से किया।