जाटडे वाले मंदिर में 51 हजार की होगी अंतिम कुश्ती
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के कल्याणपुरा खुर्द स्थित प्रसिद्ध जाटड़े वाले मंदिर में 18 अप्रैल को विशाल मेला और कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर राहेड़ा और कल्याणपुरा खुर्द गांव के प्रमुख लोगों व मंदिर मेला समिति की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा कर विभिन्न आयोजनों पर सहमति बनाई गई। मेला कमेटी के अनुसार, 17 अप्रैल की रात को मंदिर परिसर में भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ और जागरण होगा, जिसमें भक्ति गीतों की गूंज से वातावरण भक्तिमय रहेगा। इसके अगले दिन 18 अप्रैल को दिनभर मेले का आयोजन होगा, जिसमें कुश्ती दंगल मुख्य आकर्षण रहेगा। दंगल की आखिरी कुश्ती 51 हजार रुपए की रखी गई है। गांववासियों और समिति सदस्यों में आयोजन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है और तैयारियां जोर-शोर से जारी है।