कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
हरसोरा गांव स्थित अखिल भारतीय मंदिर हरसोरा धाम में वार्षिक जनरल मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें सैन समाज के सबसे बड़े चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरु हुई। सर्वसम्मति से संजय सैन निवासी बानसूर को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरा पहला लक्ष्य समाज को मुख्यधारा से जोडऩा और सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाना है। मीटिंग में खैरथल प्रधान राकेश सैन सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे और नव-निर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी।
2025-04-13