KOTPUTLI-BEHROR: जहां सडक़ें नहीं, वहीं हमारी पहली प्राथमिकता: पटेल

KOTPUTLI-BEHROR: जहां सडक़ें नहीं, वहीं हमारी पहली प्राथमिकता: पटेल

कोटपूतली क्षेत्र में 2.85 करोड़ की लागत से 5 सडक़ों का शिलान्यास

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विधायक हंसराज पटेल ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को बेहतर सडक़ सुविधा से जोडऩे के उद्देश्य से 2 करोड़ 85 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 10.75 किलोमीटर लंबी 5 नई सडक़ों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होकर शिलापट का अनावरण कर निर्माण कार्य का औपचारिक शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा किए जहां सडक़ें नहीं हैं, वहीं सडक़ बनाना हमारी प्राथमिकता है। भजनलाल सरकार प्रदेश के समग्र और संतुलित विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगा।

ये होंगे निर्माण कार्य

विधायक ने 30 लाख रुपयों की लागत से बनाई जा रही 1.20 किमी लम्बी रामसिंहपुरा सम्पर्क सडक़, चौलाई से नवरंगपुरा तक 56 लाख 25 हजार रुपयों की लागत से बनाई जा रही 2.25 किमी लम्बी सडक़ राजमार्ग से चानचकी तक 1 करोड़ 1 लाख 25 हजार रुपयों की लागत से बनाई जा रही 4.5 किमी लम्बी सम्पर्क सडक़ व नवरंगपुरा बाबा भैंरू के मंदिर से ढ़ाणी बोरावाली तक 98 लाख रुपयों की लागत से बनाई जा रही 2.8 किमी लम्बी मिसिंग लिंक सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। शिलान्यास समारोह के दौरान ग्रामीणों ने माल्यार्पण और साफा पहनाकर विधायक व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

विधायक ने जनसुनवाई भी की

कार्यक्रम के बाद पटेल ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर ही एसडीएम बृजेश चौधरी व डीएसपी राजेंद्र बुरडक को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान एडवोकेट रमेश रावत, पूर्व चेयरमैन महेंद्र सैनी, कमल कसाना, गोपाल मोरीजावाला, रीना वर्मा, कमल पटेल व राजेश रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Share :

3 Comments

  1. xn88 bshrf IM và TF Gaming chắc chắn sẽ không làm bạn thất vọng khi cung cấp hơn 35+ tựa game cá cược Thể thao điện tử cực kỳ hấp dẫn. Bạn có thể xem nhanh tỷ lệ cược sớm – trước trận đấu để bắt ngay kèo thơm cho riêng mình: Kèo chấp bản đồ, kèo tổng số Round, kèo Chẵn/Lẻ,…

  2. Bạn có thể chơi lô đánh đề từ 1.000+ kỳ quay thưởng đang diễn ra liên tục và hốt tiền cực nhanh chỉ sau 1 giây. live slot365 cung cấp nhiều kiểu cược xổ số khác nhau như: Bao lô, đánh đề, 3D, lô trượt, 4 càng giải Nhất,… đặc biệt là Up/Down, Reverse, Big/Small,… vừa mới “ra lò”.

  3. Bạn có thể chơi lô đánh đề từ 1.000+ kỳ quay thưởng đang diễn ra liên tục và hốt tiền cực nhanh chỉ sau 1 giây. 188v bet cung cấp nhiều kiểu cược xổ số khác nhau như: Bao lô, đánh đề, 3D, lô trượt, 4 càng giải Nhất,… đặc biệt là Up/Down, Reverse, Big/Small,… vừa mới “ra lò”.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *