छात्रावास निर्माण के लिए विधायक हंसराज पटेल ने 11 लाख व पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने की 5 लाख की घोषणा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां नगर परिषद पार्क में सोमवार को भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धार्मिक, सामाजिक और प्रेरणादायक वातावरण में मनाई गई। यह आयोजन मेघवाल विकास समिति जिला कोटपूतली एवं डा.अंबेडकर विचार समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। समारोह के मुख्य अतिथि कोटपूतली के विधायक हंसराज पटेल ने महिला छात्रावास निर्माण हेतु 11 लाख रुपये देने की बात कही। पटेल ने कहा कि डा.अंबेडकर ने सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के क्षेत्र में जो ऐतिहासिक कार्य किए, वे आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने संविधान के माध्यम से एक ऐसा ढांचा तैयार किया, जिसमें हर व्यक्ति को समान अधिकार प्राप्त हो सकें। अति विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह यादव कहा कि डा.अंबेडकर ने न केवल संविधान का निर्माण किया, बल्कि उन्होंने करोड़ों लोगों को आत्मसम्मान, शिक्षा और अधिकारों के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा दी। आज का यह आयोजन समाज में शिक्षा और सामाजिक चेतना के प्रति बढ़ती जागरुकता को दर्शाता है। यादव ने भी अपने निजी कोष से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.डीआर रैवाला रिटायर्ड आईआरएस ने की और संयोजन का दायित्व मदनलाल वर्मा रिटायर्ड तहसीलदार ने संभाला। समारोह की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके बाद अतिथियों का स्वागत मेघवाल विकास समिति के जिला अध्यक्ष सुबेसिंह मोरोडिया और डा.अंबेडकर विचार समिति के जिलाध्यक्ष पूरण सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उन सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, भामाशाहों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने महिला छात्रावास के निर्माण में सहयोग दिया है, साथ ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, जिससे शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन का संदेश समाज में गया। डा.रैवाला ने अध्यक्षीय भाषण में बाबा साहब के विचारों और संविधान निर्माण में उनके योगदान को रेखांकित किया। वहीं, सुबेसिंह मोरोडिया ने समाज की जरुरतों और अपेक्षाओं को मंच से मजबूती से रखा। अनुसूचित जाति के महापुरुषों के चित्रों से सजे मंच और योगदानकर्ता अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। मंच संचालन चिरंजीलाल आर्य और राजेंद्र तोंदवाल ने उत्साहपूर्वक किया। अन्य विशिष्ट उपस्थित जनों में भाजपा नेता शंकरलाल कसाना, मीणा समाज के अध्यक्ष दिनेश मीणा, सरपंच मातादीन दहमीवाल, एडवोकेट दुर्गाप्रसाद सैनी, बार संघ अध्यक्ष उदय सिंह तंवर व उपाध्यक्ष रणजीत सिंह वर्मा, पार्षद उमेश आर्य व अक्की सिंघल सहित कई प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा आकर्षक गायन और नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। इस मौके पर बुधराम आर्य, रामेश्वर भगत, नेतराम आर्य, बदलूराम आर्य, सुगंन चंद आर्य, हीरालाल रेंजर, गिर्राज आर्य, राजकेश खारडिया, श्रीराम रीडर, दयाराम चौरडिया, मुकेश रिवालिया, रामसिंह मैनेजर, गिरिराज आर्य, छोटूराम सामरिया, रतिराम जिलोवा, मुकेश कुमार वर्मा, उमरावलाल वर्मा व चेतराम आर्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।