KOTPUTLI-BEHROR: डा.अंबेडकर जयंती पर हुए विभिन्न आयोजन

KOTPUTLI-BEHROR: डा.अंबेडकर जयंती पर हुए विभिन्न आयोजन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कोटपूतली क्षेत्र में विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। डा.अंबेडकर विचार मंच शाखा बसई द्वारा आयोजित मुख्य समारोह में लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके सामाजिक योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि सतवीर मीणा ने की, जबकि मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुभाष चंद शर्मा रहे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता नितेंद्र मानव, दिवान चंद, दाताराम जाट, मेहरसिंह आर्य, विक्रम सरपंच, मनोज चौधरी, राजेंद्र तोंदवाल, चंचल तोंदवाल, सतीश निमोरिया अध्यक्ष, अंबेडकर विचार मंच, एडवोकेट जीतू नैनावत, ओमप्रकाश नैनावत, सतीश मांडैया, प्रेमनाथ महाराज सरपंच टोरडा, संजय कुमार आर्य, कालूराम जाट, बीएल मीणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे। वक्ताओं ने डा.अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन मंच अध्यक्ष ओमप्रकाश हांसिवाल द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ किया गया। दूसरी ओर, शहर के ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में भी जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद सैनी की अगुवाई में डा.अंबेडकर जयंती मनाई गई, जिसमें पूर्व विधायक रामचंद्र रावत, रमेश गुप्ता, डा.अभिलाष मीणा, महावीर यादव, अनिल आर्य, विकास सैनी, गोकुल आर्य, इंद्राज वाल्मीकि, डा.मनमोहन, कमल मीणा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *