KOTPUTLI-BEHROR: प्रतियोगिताओं व वृक्षारोपण से सजी जागरुकता की अलख

KOTPUTLI-BEHROR: प्रतियोगिताओं व वृक्षारोपण से सजी जागरुकता की अलख

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कोटपूतली-बहरोड़ में विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत मंगलवार को एक विशेष जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन कन्या गौड़ द्वारा किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, डीएसपी राजेंद्र बुरडक़, थानाधिकारी राजेश शर्मा समेत पुलिस एवं शिक्षा विभाग के कई अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को राजस्थान पुलिस की संरचना, कार्यप्रणाली, यातायात नियम, साइबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा तथा राजकॉप नागरिक एप, से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराया गया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन, कोटपूतली में नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पुलिस स्थापना दिवस की श्रृंखला में कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्र के विभिन्न थानों, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं चौकियों में वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरुकता को बल मिला।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *