भामाशाह परिवार का किया अभिनंदन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के ग्राम पवाना अहीर स्थित विद्यालय भवन का निर्माण कराने वाले व विद्यालय विकास में निरंतर सहयोग देने वाले सेठ भामाशाह परिवार का विद्यालय प्रांगण में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। गुजरात के गांधीधाम से आए गोयल परिवार को प्राचार्य महेश चन्द यादव, सरपंच पूरणमल खटीक व ग्रामवासियों ने पगड़ी पहनाकर व माल्यार्पण कर अभिनंदित किया। प्राचार्य यादव ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि सेठ भामाशाह परिवार द्वारा विद्यालय भवन की रंग-रोगन व मरम्मत कार्य की जिम्मेदारी ली गई है, जिसमें अब तक 51 लाख रुपये से अधिक का कार्य किया जा चुका है। प्रवक्ता रामकरण यादव ने बताया कि कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही विद्यालय की गोल्डन जुबली के उपलक्ष्य में भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि गत वर्ष राज्य सरकार द्वारा सेठ भामाशाह परिवार को शिक्षा भूषण, सम्मान से नवाजा गया था। विद्यालय परिवार व ग्रामवासियों ने इस पुनीत कार्य के लिए गोयल परिवार का आभार व्यक्त करते हुए उनके योगदान को प्रेरणादायी बताया।