व्यवस्था के अभाव में बढ़ी अव्यवस्थाएं
व्यापारियों ने प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली समेत आसपास के क्षेत्रों में विवाह समारोहों का सीजन शुरु होते ही बाजारों में रौनक लौट आई है। कपड़ों, ज्वैलरी, बर्तन, जूते-चप्पल, इलेक्ट्रॉनिक सामान और सजावट की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। दुकानदारों ने भी सीजन को देखते हुए नया स्टॉक मंगवाया है, जिससे बाजारों में खरीदारी का माहौल और भी गुलजार हो गया है। विवाह निमंत्रण पत्रों की छपाई के लिए प्रिंटिंग प्रेस और छापेखानों पर भी भीड़ बढ़ गई है। वहीं कई आयोजनों में विशेष व्यंजनों की प्रस्तुति के लिए आयोजक बाहर से अनुभवी हलवाई व कारीगर बुला रहे हैं। इससे विवाह आयोजनों की तैयारी जोरों पर है। हालांकि बाजारों में बढ़ती भीड़ के साथ-साथ पार्किंग और ट्रैफिक अव्यवस्था लोगों की बड़ी परेशानी बनती जा रही है। मुख्य बाजारों व सडक़ों पर बेतरतीब खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। राहगीरों को जहां पैदल चलने में मुश्किलें हो रही हैं तो वहीं ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। न तो पार्किंग के लिए समुचित स्थान तय किया गया है और न ही ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है।
पुलिसकर्मियों की तैनाती की जरुरत
व्यापारियों और आमजन ने मांग की है कि बाजार क्षेत्रों में पार्किंग स्थलों की पहचान कर उन्हें चिन्हित किया जाए। साथ ही इसे कठोरता से लागू भी करवाया जाए। अव्यवस्थित पार्किंग पर सख्त कार्रवाई हो और दिन के समय भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई जाए। इसके अलावा शहर में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि विवाह सीजन के दौरान बाजारों में सुचारु व्यवस्था बनी रह सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन सक्रिय नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में यह अव्यवस्था और विकराल रूप ले सकती है, जिससे शादी सीजन की तैयारियों और उत्साह पर असर पड़ सकता है।