KOTPUTLI-BEHROR: शपथ ग्रहण समारोह, प्रस्तुतियों ने बांधा समां

KOTPUTLI-BEHROR: शपथ ग्रहण समारोह, प्रस्तुतियों ने बांधा समां

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भारत विकास परिषद कोटपूतली शाखा द्वारा दायित्व ग्रहण एवं परिवार सह मिलन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को स्थानीय होटल दीवान में हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। समारोह में नवगठित कार्यकारिणी को विधिवत प्रांतीय पदाधिकारियों ने शपथ दिलाई और उनके कर्तव्यों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष आरएस त्यागी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि भारत विकास परिषद केवल संगठन नहीं, बल्कि सेवाए संस्कार और समर्पण का आंदोलन है। प्रांतीय संगठन सचिव संजीव भार्गव ने पारिवारिक एकता और संस्कारों पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान समय में परिवारों को संगठित रखने के लिए संवाद सबसे बड़ा माध्यम है। अध्यक्षता कर रहे डा.वासुदेव गुप्ता ने शाखा की पूर्व उपलब्धियों और समाजहित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया। अरविंद शरण बंसल, विनोद कुमार गोयल, उमराव लाल और रामसिंह यादव आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेश दीवान ने शाखा को और अधिक सक्रिय, सशक्त व समाजोपयोगी बनाने का संकल्प व्यक्त किया। सचिव बजरंगलाल शर्मा ने सदस्यता अभियान को गति देने और समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। वित्त सचिव अनिल बंसल ने आश्वस्त किया कि परिषद की किसी भी योजना को वित्तीय अड़चन नहीं आने दी जाएगी। संचालन एडवोकेट अशोक सुरेलिया ने किया और अंत में डा.मनोज गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान श्री श्याम शक्ति मंडल ट्रस्ट, कोटपूतली के सानिध्य में डफ और चंग की ताल पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें काफी देर तक लोगों ने मनमोहक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। इस मौके पर प्रेमकुमार गुप्ता, डा.केएम गुप्ता, मैथलीशरण बंसल, राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, भारत बंसल, डा.अरविंद मित्तल, मनोज गर्ग, डा.एसएम यादव, डा.महेन्द्र पलसानिया, डा.दीपक मित्तल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *