कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सरुंड थाना पुलिस ने अवैध शराब के मामले में फरार चल रहे व टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही एसपी राजन दुष्यंत के निर्देश पर एएसपी वैभव शर्मा व डीएसपी राजेंद्र कुमार बुरडक़़ के निर्देशन में चल रही वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई। थानाधिकारी बाबूलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी की तलाश के लिए सरुंड के कोरवी क्षेत्र में दबिश दी। आरोपी कोशिन्द्र जाट पुत्र लालचंद जाट निवासी जागुवास थाना बहरोड़ को पुलिस देखकर भागने की कोशिश करते समय घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में फरार चल रहा था और थाने की टॉप-10 अपराधियों की सूची में नामित था।
2025-04-17