डिजिटल एप से होगा हाउसहोल्ड सर्वे, हर शनिवार होगी समीक्षा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल से जोडऩे और नामांकन में वृद्धि के उद्देश्य से 15 अप्रैल से प्रवेशोत्सव अभियान की शुरुआत हो गई है। यह अभियान दो चरणों में संचालित किया जाएगा। पहला चरण 15 अप्रैल से 16 मई तक और दूसरा चरण 1 जुलाई से 18 अगस्त तक चलेगा। मुख्यमंत्री द्वारा डिजिटल प्रवेशोत्सव एप की शुरुआत की जाएगी, जिसके माध्यम से 3 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का सर्वे कर उन्हें विद्यालयों में नामांकित किया जाएगा। शिक्षा विभाग का लक्ष्य न केवल नामांकन बढ़ाना है, बल्कि शत-प्रतिशत ठहराव भी सुनिश्चित करना है।
हाउसहोल्ड सर्वे से होगी पहचान
पहले चरण में 15 अप्रैल से 9 मई तक हाउस होल्ड सर्वे किया जाएगा, जिसमें अनामांकित, ड्रॉपआउट, प्रवासी श्रमिकों के बच्चे एवं बाल श्रमिकों से मुक्त कराए गए बच्चों की पहचान की जाएगी। इसके बाद 10 मई से 16 मई तक नामांकन अभियान चलाकर सीआरसी मॉड्यूल में प्रविष्टि की जाएगी।
हर शनिवार होगी समीक्षा
अभियान के दौरान प्रत्येक शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी, जिससे अभियान की प्रगति और चुनौतियों की निगरानी सुनिश्चित हो सके। प्रवेशोत्सव अभियान मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को विद्यालयी शिक्षा से जोडऩा और उन्हें एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करना है।
Share :