संजीवनी अस्पताल मार्ग पर जलभराव से हालात बदतर, जिम्मेदार बेखबर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के पूतली रोड़ को हाईवे से जोडऩे वाले संजीवनी अस्पताल मार्ग पर एक सप्ताह से भरे गंदे पानी ने राहगीरों और वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालात ऐसे हैं कि इस मार्ग पर चलना जोखिम भरा हो गया है। गहरे गड्ढों में भरे गंदे पानी से दोपहिया वाहन चालक और पैदल चलने वाले लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं। यह समस्या तब और गंभीर हो गई, जब जलदाय विभाग ने गंदे पानी की निकासी बंद कर दी। पहले यह पानी कॉलोनियों और हाईवे की ओर से आकर संजीवनी अस्पताल के सामने से गुजरते हुए जलदाय विभाग परिसर और कॉलेज की ओर निकल जाता था, लेकिन अब निकासी का मार्ग बंद होने से सडक़ पर पानी जमा हो गया है।
नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप
पार्षद प्रमोद सैनी के अनुसार, नगर परिषद को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। विभाग के कर्मचारी सिर्फ औपचारिकता निभाते हुए कभी-कभार टैंकर से पानी निकालकर चले जाते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात जस के तस हैं। पूर्व में सीवर लाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई के कारण इस मार्ग पर पहले से ही गहरे गड्ढे हैं, जो अब पानी से भरकर अदृश्य खतरे में बदल गए हैं। नतीजतन, लोगों को चोटिल होना पड़ रहा है।
स्थायी समाधान में लगेगा वक्त
फिलहाल पुलिस थाना से हाईवे पर जाने वाले इस रास्ते पर नाला निर्माण कार्य चल रहा है, जो इस समस्या का स्थायी समाधान माना जा रहा है, लेकिन इसके पूरा होने में वक्त लगेगा। तब तक लोगों को राहत देने के लिए फौरन गंदे पानी की निकासी जरुरी है। गर्मियों में गंदे पानी से उठती बदबू और मच्छरों के प्रकोप ने भी इस समस्या को और भयावह बना दिया है। स्थानीय लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।
Share :