ईडी की कार्रवाई से कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा जाहिर किया। कोटपूतली व नारहेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में यहां नगर परिषद कार्यालय के बाहर आयोजित धरना प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार और ईडी जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाशचन्द सैनी ने की। प्रदर्शन का मुख्य कारण यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट को बताया गया। इस दौरान पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरुप कसाना ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए मोदी सरकार लोकतंत्र की बुनियाद को ही चकनाचूर कर रही है। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक कार्रवाई नहीं, लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का गला घोंटने जैसा है। प्रकाशचन्द सैनी ने कहा कि मोदी सरकार ने ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को विपक्ष को कुचलने का हथियार बना लिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह रवैया जारी रहा तो कांग्रेस कार्यकर्ता संघर्ष करने को तैयार हैं। इस दौरान पूर्व विधायक रामचंद्र रावत, नारहेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सतीश निमोरिया, कांग्रेस नेता रामनिवास यादव, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सांवत गुर्जर, युवा नेता प्रदीप पूतली, सेवादल के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह यादव, जगमाल यादव, इंजीनियर दिनेश मीणा, छीतरमल रावत समेत अनेक वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्षी दलों से डर गई है। इसलिए ईडी और सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर उन्हें दबाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। धरने में संगठन महामंत्री वीके नवल, मालीराम कसाना, रमेश जिंदल, तारा पूतली, केएम बंसल, डा.अभिलाष मीणा, शाहरुख टांक सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। धरने का संचालन किसान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री हनुमान सैनी ने किया।