बाबा श्री जाटड़े वाले मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के ग्राम कल्याणपुरा खुर्द-राहेड़ा स्थित बाबा श्री जाटड़े वाले मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह इस बार और भी अधिक भव्यता के साथ आयोजित हुआ। बाबा के प्रति अटूट आस्था और श्रद्धा का ऐसा दृश्य देखने को मिला कि मंदिर परिसर और मेला स्थल पर मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा हो। शुक्रवार को प्रात: बाबा की शोभायात्रा कल्याणपुरा खुर्द और राहेड़ा गांव से निकाली गई, जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा और भक्ति संगीत के साथ भाग लिया। रात्रि में श्रीराम सत्संग मंडल के संयोजक आनंद पंडित एवं उनकी टीम द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पाठ के दौरान उपस्थित भक्त राम नाम में लीन होकर भाव-विभोर हो उठे। इसके बाद लोक कलाकारों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और रंगीन बना दिया। मेले में बच्चों के लिए झूले और मनोरंजन की अन्य व्यवस्थाएं की गई थी तो वहीं महिलाओं ने पारंपरिक वस्त्र, आभूषण और घरेलू सामग्री की खरीदारी में खास दिलचस्पी दिखाई।
कुश्ती दंगल बना मुख्य आकर्षण
मेले में इस बार भी विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें कई राज्यों से भी पहलवानों ने हिस्सा लिया। सबसे अधिक रोमांच संजय जैलाफ और विकास टोडियाकाबास के बीच हुए अंतिम मुकाबले में देखने को मिला। दमदार प्रदर्शन करते हुए संजय जैलाफ ने यह मुकाबला जीत लिया और उन्हें 51 हजार का पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामचंद्र रावत, केवीएसएस चेयरमैन हंसराज कसाना, मालीराम कंपाउंडर, सरपंच घीसाराम, डा.विकास गुर्जर, डा.श्यामसुंदर शर्मा, डा.सीना मीना, डा.अशोक भ्रमर, रामकुमार, दाताराम पटवारी, रामावतार कसाना, दिनेश मीणा, जीएसएस के महेन्द्र गुर्जर, फौजीराम आर्य, मुकेश मीना, निहाल सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।