KOTPUTLI-BEHROR: शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक में सदस्यता पर चर्चा

KOTPUTLI-BEHROR: शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक में सदस्यता पर चर्चा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला कोटपूतली-बहरोड़ की वार्षिक सदस्यता संबंधी जिला बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रभारी करमसिंह यादव ने बताया कि 1 से 14 मई तक जिले में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 5000 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश संरक्षक उमराव लाल वर्मा ने विद्यालयों में महापुरुषों की जयंती मनाने एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य करने की अपील की। जिला अध्यक्ष विनोदपाल यादव ने शिक्षकों की समस्याएं सुनी। जिला मंत्री अनिल कुमार ने मंच संचालन करते हुए आगामी सत्र की योजनाएं साझा की। इस दौरान सभी उपशाखाओं को सदस्यता पंजिकाएं वितरित की गईं तथा उपशाखा प्रभारियों की नियुक्ति की गई। आगामी 27 अप्रैल को सभी उपशाखाओं की बैठकें उनके प्रभारियों के निर्देशन में आयोजित की जाएंगी, जिसमें संकुल संयोजकों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। उसी दिन डायरी व सदस्यता पंजिकाओं का वितरण संकुल स्तर तक किया जाएगा। अंत में सभाध्यक्ष गजानंद टीलावत ने आभार प्रकट किया। इस बैठक में पूरणचंद कसाना, सुमेश कुमार सैनी, नाहर सिंह, नरेश कुमार, रमेश कुमार, ओमप्रकाश, मनोज कुमार शर्मा, उमाशंकर शर्मा, उर्मिला शर्मा व मोनिका गौड सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *