ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
गर्मी और लू से उत्पन्न स्वास्थ्य संकट को देखते हुए सोमवार को खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.पूरणचंद गुर्जर की अध्यक्षता में एक ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन यहां के राजकीय सरदार जनाना अस्पताल में किया गया। बैठक में पीएचसीख् सीएचसी और उप स्वास्थ्य केंद्रों से एमओआईसी, एएनएम, सीएचओ और डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे। बैठक में लू-तापघात की रोकथाम के लिए आरआरटी टीम के गठन, अस्पताल के सभी वार्डों में पंखे, एसी, कूलर और वाटर कूलर चालू रखने, दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने तथा मरीजों के परिजनों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। साथ ही चिकित्सा स्टाफ को समय पर ड्यूटी, आईडी कार्ड और ड्रेस कोड का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए पोर्टल्स पर समय पर रिपोर्टिंग के निर्देश भी दिए गए। मां वाउचर योजना, राजश्री योजना, एएनसी व टीकाकरण की रिपोर्टिंग और सोनोग्राफी के कार्य में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश भी जारी किए गए। बैठक में बीपीएम विजय तिवारी, डा.दिलीप पंवार, डा.अनिल यादव, बीएनओ प्रेमप्रकाश सैनी सहित कई अधिकारी और स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।