KOTPUTLI-BEHROR: आतंकी हमले का निशाना बने लोगों को दी श्रद्धांजलि

KOTPUTLI-BEHROR: आतंकी हमले का निशाना बने लोगों को दी श्रद्धांजलि

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर के मुख्य चौराहे पर शोकसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया। घटना की तीव्र निंदा करते हुए वक्ताओं ने आतंक के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजकुमार देवायुष सिंह ने कहा कि निर्दोषों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है। यह अमानवीय कृत्य घोर निंदनीय है। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण सैनी, राजेंद्र भौनावास, जिला महामंत्री गोपाल अग्रवाल, भाजपा नेता दिनेश मित्तल, कमल पूतली, रमेश रावत, पूर्व चेयरमैन महेंद्र सैनी, यादराम जांगल, हंसराज रावत, टिंकूसिंह पाथरेड़ी, आरएसएस से जुड़े उमरावलाल वर्मा, विनोद गोयल, शिवकुमार गुप्ता, मुरलीराम गुर्जर, अरविंद बंसल, अशोक योगी, सरपंच मालाराम, संतोष गुर्जर, शशि मित्तल, विक्रम कसाना, रविंद्र सिंह शेखावत, विनोद सिंह, नेमीसिंह हिंदू, शिक्षक नेता अनिल कुमार, पार्षद प्रमोद सैनी, प्रदीप अग्रवाल, रघुवीर गोयल, मनोज अग्रवाल, रतनलाल शर्मा व गोपाल सोनी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी और आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *