कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
ग्राम सेवा सहकारी समिति शुक्लावास की ऋणी सदस्य श्रीमती भगवती देवी यादव को उनके केसीसी लोन की राशि में देरी का सामना करना पड़ा, जिसे समिति के व्यवस्थापक द्वारा निजी कार्यों में इस्तेमाल किया जा रहा था। ढाई महीने से लंबित इस मामले में मंगलवार को एसडीएम बृजेश चौधरी को शिकायत सौंपी गई, जिसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को उपखंड कार्यालय में ही पीडि़ता को भुगतान दिलवाया। भगवती देवी यादव एक विधवा महिला हैं, जो गांव में खेती और गृहस्थी संभालती हैं। उनके दोनों बेटे भारतीय सेना में देश सेवा में तैनात हैं। ग्रामवासी राधेश्याम शुक्लावास ने बताया कि पीडि़ता बीते ढाई माह से परेशान थी और उनके बेटे ने फोन पर यह बात साझा की थी। एसडीएम बृजेश चौधरी के हस्तक्षेप से जब भुगतान हुआ तो ग्रामीणों और पीडि़ता ने प्रशासन का आभार जताया। मौके पर राधेश्याम शुक्लावास, ग्यारसीलाल आर्य, सतवीर यादव, लीलाराम मीणा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
2025-04-23