खनन अनियमितताओं के खिलाफ जताया आक्रोश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पवाना अहीर गांव के काफी संख्या में ग्रामीण सोमवार को खनन विभाग कार्यालय पर अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। एडीएम और डीजीएमएस अजमेर के आदेशों की पालना नहीं होने से नाराज ग्रामीणों को कार्यालय में कोई अधिकारी नहीं मिला, जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने तीखी धूप में दिनभर धरना दिया। इस दौरान कार्यालय परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। धरना संचालक राधेश्याम शुक्लावास ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम बृजेश चौधरी ने धरनार्थियों से फोन पर बातचीत कर आश्वासन दिया कि बिना डीजीएमएस की स्वीकृति के हुए खनन पर जुर्माना लगेगा और जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। तहसीलदार रामधन गुर्जर व माइनिंग फोरमेन हरपाल सिंह धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि रात्रि में किसी भी पट्टे पर खनन नहीं होगा और अवैध खननकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि जिन पट्टों पर रोक के बावजूद खनन हुआ है, वह अवैध है और इसमें चोरी के आरोप भी शामिल हैं। उन्होंने मांग की है कि दोषियों पर चोरी व अवैध खनन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। सरपंच पूरणमल खटीक ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो अगला धरना तहसीलदार कार्यालय पर होगा। इस आश्वासन के बाद धरना शांतिपूर्वक स्थगित किया गया। धरने में जगदीश आर्य, ग्यारसीलाल आर्य, कैलाश यादव, सुल्तान यादव, रोहिताश यादव, यादराम वर्मा, दीनदयाल राजपूत, सुभाष जांगिड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।