पुलिस थानों में सीएलजी मीटिंग आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकवादी घटना के चलते कोटपूतली और सरुंड थाने में सीएलजी मीटिंग का आयोजन कर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। यह बैठक एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार आयोजित की गई थी। कोटपूतली थाने में आयोजित बैठक में डीएसपी राजेंद्र बुरडक, तहसीलदार रामधन गुर्जर और थानाधिकारी राजेश शर्मा मौजूद रहे। सीएलजी सदस्यों को क्षेत्र में शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा बनाए रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और फेक न्यूज के प्रति सतर्क रहने, समय पर पुलिस को सूचना देने तथा आमजन को जागरुक करने की अपील भी की गई। बैठक में हरिप्रसाद सोनी, मो.इरफान कुरैशी, जयराम आर्य, रामसिंह पायला, ओमप्रकाश शर्मा, अनिता जाट, ओमप्रकाश स्वामी, भीखाराम सैनी, अशोक कुमार रावत, सुशीला राठी, इन्द्राज सोनी, रोहिताश लाम्बा और भैरुराम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इधर, थाना सरुंड में आयोजित बैठक में डीएसपी राजेंद्र बुरडक, तहसीलदार रामधन गुर्जर और थानाधिकारी बाबूलाल ने भाग लिया। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों अथवा अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और आमजन को किसी भी सूचना के लिए तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए।