कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित पाथरेड़ी पुलिया के पास मंगलवार दोपहर को एक तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रेलर और सवारी जीप के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो बच्चों समेत आठ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए राजकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार, सवारी जीप हाईवे से गुजर रही थी। तभी तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रेलर ने पाथरेड़ी पुलिया के पास जीप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप में सवार सुनीता देवी निवासी कांकराला, सुरेश धानका विराटनगर, गिरधारीलाल जाट, पूरण जाट, विक्रम जाट, सोनी और प्रिंस निवासी पाथरेड़ी तथा ड्राइवर कुंभाराम गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर सरुण्ड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरु किया। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर हाईवे पर यातायात सामान्य करवाया गया। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरु कर दी है।
2025-04-29