6 मई को होगी पूर्णाहुति
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
ग्राम खरकड़ी की ढाणी खेमावाली स्थित दुर्गा माता मंदिर में चल रहे चतुर्थ नवकुण्डीय चण्डी महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी आस्था देखने को मिल रही है। महंत लालाराम भगत के सान्निध्य में आयोजित इस महायज्ञ के पांचवें दिन तक यजमान जोड़ों ने 1 लाख 10 हजार आहुतियां समर्पित की। यज्ञाचार्य भारत भारद्वाज एवं यज्ञब्रम्हा रामावतार शर्मा ने बताया कि सुबह नित्य पूजन, दुर्गा सप्तशती और सहस्त्रनामावली पाठ के साथ हवन, भोग-पूजन और आरती की गई। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर सुख-समृद्धि की कामना की। महंत लालाराम भगत ने बताया कि 5 मई की रात जागरण तथा 6 मई को पूर्णाहुति व भंडारा का आयोजन किया जाएगा।