फर्जी रसीदों से फीस वसूली का आरोप, मुकदमा दर्ज
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के सुंदरपुरा ग्राम स्थित कृष्णा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में फीस घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है। कॉलेज प्रबंधन की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूर्व व्यवस्थापक लेखराज और सहयोगी विकास सोनी के खिलाफ कुल 71 लाख रुपए की हेराफेरी का मामला दर्ज किया है। कॉलेज निदेशक नेहा व्यास के अनुसार, सत्र 2023-24 में लेखराज ने कॉलेज में पढऩे वाले विद्यार्थियों से नकद और डिजिटल माध्यम से फीस व कोशन मनी वसूली। इसके लिए उसने स्वयं और विकास सोनी के नाम से भुगतान कराए और छात्रों को फर्जी रसीदें दी। हैरानी की बात यह रही कि एक ही रसीद नंबर का इस्तेमाल कई बार किया गया, जिससे गड़बड़ी का अंदेशा और गहरा हो गया। मामला तब सामने आया, जब कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों से शेष फीस जमा करवाने के लिए संपर्क किया। इस पर कई छात्रों ने बताया कि वे पहले ही फीस जमा कर चुके हैं और रसीदें भी दिखाई। जब उन रसीदों की जांच की गई तो उनमें अनियमितताएं पाई गई। कॉलेज ने आंतरिक जांच के बाद पाया कि पूरी योजना पूर्व नियोजित तरीके से अंजाम दी गई थी। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि वर्ष 2022-23 के सत्र के लिए बीएससी नर्सिंग की 20 में से 8 सीटों पर कॉलेज स्तर पर मई 2023 में प्रवेश हुआ था, लेकिन लेखराज ने उन्हें मार्च से पूर्व दाखिल दिखा दिया। इस तरह करीब 17 लाख रुपए की फीस को भी निजी खाते में डाल लिया गया। इतना ही नहीं, छात्रों से कोशन मनी के नाम पर भी अलग से राशि वसूली गई, जिसके लिए अलग से फर्जी रसीदें तैयार कर वितरित की गई। पूरे घटनाक्रम में कॉलेज को कुल 71 लाख रुपए की चपत लगने का अनुमान लगाया गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Share :