कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए परिणाम में कल्याणपुरा खुर्द गांव के रजनीश गुर्जर ने सफलता हासिल कर सहायक आचार्य (राजनीति विज्ञान) के पद पर चयन प्राप्त किया है। रजनीश वर्तमान में एक राजकीय विद्यालय में व्याख्याता के रुप में सेवाएं दे रहे हैं। जैसे ही उनके चयन की सूचना मिली, गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। गौरतलब है कि कल्याणपुरा खुर्द गांव से अब तक कुल 7 युवाओं का सहायक आचार्य पद पर चयन हो चुका है, जिससे गांव शैक्षणिक उपलब्धियों की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।
2025-05-03