नई कार्यकारिणी का भी हुआ गठन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के गोकुल सरोवर में भगवान श्री नृसिंह देव जयंती पर रविवार को श्रीराम सेना के तत्वावधान में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। तेजस दास महाराज के सानिध्य और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दिनेश मित्तल की उपस्थिति में निकाली गई शोभायात्रा प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान श्रद्धालु हरे राम-हरे कृष्ण का उच्चारण करते हुए चल रहे थे, जबकि एक वाहन पर भगवान की झांकी शामिल थी। शोभायात्रा के समापन के बाद फूटा जोहड़ा के बलराम दास महाराज के सान्निध्य में श्री राम सेना की पहली सभा का आयोजन हुआ। सभा में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें दिनेश मित्तल संरक्षक, मनोज चौधरी अध्यक्ष और जेपी कोटिया महामंत्री चुने गए। कार्यकारिणी में रोहिताश सैनी, कमल पंडित, राजेश कुमार, धर्मवीर कुमावत, प्रमोद कुमार, राजवीर गुर्जर, गिरिराज मीणा आदि शामिल किए गए। बलराम दास महाराज ने पदाधिकारियों को सम्मानित किया। मित्तल ने बताया कि यह संगठन समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, गौसेवा और सांस्कृतिक जागरण के क्षेत्र में कार्य करेगा।