निर्धारित समय से एक घंटा देरी से खुले उप स्वास्थ्य केंद्र
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
ब्लाक सीएमएचओ डा.पूरणचंद गुर्जर ने बुधवार को उप स्वास्थ्य केन्द्र बनका व चतुर्भुज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उप स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई। निरीक्षण के दौरान दोनों उप स्वास्थ्य केन्द्र बंद मिले। जानकारी के अनुसार उक्त दोनों उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्धारित समय से एक घंटा देरी से खुले। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए ब्लाक सीएमएचओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि हीटवेव व लू तापघात एवं मौसमी बीमीरियों को देखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।