KOTPUTLI-BEHROR: गर्मी में अपने पशुओं को हीट स्ट्रोक से बचाएं

KOTPUTLI-BEHROR: गर्मी में अपने पशुओं को हीट स्ट्रोक से बचाएं

रखें विशेष ध्यान, अपनाएं ये जरुरी उपाय

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भीषण गर्मी के इस मौसम में इंसानों के साथ-साथ पशुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा.हरीश कुमार ने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को हीट स्ट्रोक तापघात या सन स्ट्रोक से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां जरुर बरतें, क्योंकि अत्यधिक तापमान पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। डा.कुमार ने बताया कि तेज धूप और गर्म हवाओं के सीधे संपर्क में आने से पशुओं को लू लग जाती है, जिससे उनकी उत्पादन क्षमता घट जाती है और मृत्यु का खतरा भी हो सकता है। यदि किसी पशु की तबीयत अधिक बिगड़ती है तो तत्काल निकटतम पशु चिकित्सा केंद्र या 1962 कॉल सेंटर पर संपर्क करें। तापघात के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार व सांस फूलना, मुंह से लार गिरना, बेचैनी व भूख में कमी, अधिक पानी पीना और पेशाब कम होना, दिल की धडक़न धीमी होना, अफरा की शिकायत होने की समस्याएं सामने आती हैं।

पशुपालक ये सावधानियां बरतें

पशुओं को सीधी धूप से दूर, हवादार या छायादार स्थानों पर रखें। पशुशाला की दीवारों पर गीली टाट लगाएं और ठंडा वातावरण बनाए रखें। पंखे, कूलर आदि का उपयोग करें। दिन में कम से कम चार बार साफ व ठंडा पानी पिलाएं। संतुलित और सुपाच्य आहार के साथ-साथ खनिज मिश्रण व हरे चारे जैसे- अजोला घास का सेवन कराएं। पशुओं को सुबह जल्दी व शाम देर से भोजन कराएं। पशुओं का परिवहन एवं अन्य गतिविधियां सिर्फ सुबह या शाम के समय करें।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *