कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
ग्राम श्योग्रामवाली की जर्जर सडक़ों और सीवर लाइन की बदहाली को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने विधायक हंसराज पटेल को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राजेन्द्र यादव और अन्य ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराया कि ग्राम के मुख्य मार्ग व सीवर लाइन में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया गया कि रास्तों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे गंदगी फैल रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। बारिश से पहले मरम्मत व जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।
2025-05-17