KOTPUTLI-BEHROR: बुजुर्ग महिला से दरिंदगी: मारपीट, धमकी और बेदखली

KOTPUTLI-BEHROR: बुजुर्ग महिला से दरिंदगी: मारपीट, धमकी और बेदखली

5 महीने से न्याय को तरस रही पीडि़ता

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
प्रागपुरा थाना क्षेत्र के गांव राजनौता की ढाणी सेड़ाजी में रहने वाली कमलेश कंवर के साथ परिवारजनों द्वारा मारपीट, बेदखली और धमकी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़ता बीते 5 महीने से घर से बेघर है और न्याय के लिए प्रशासन से गुहार लगा रही है। कमलेश कंवर ने बताया कि 29 दिसंबर 2024 को जयपाल सिंह और कानसिंह ने उन पर डंडों से हमला किया, जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गई। उनकी बेटी ने वीडियो बनाया लेकिन आरोपियों ने मोबाइल छीनकर तोड़ डाला। इससे पहले 26 अगस्त को भी रमेश सिंह और रविन्द्र सिंह ने घर में घुसकर मारपीट की और अश्लील गालियां दी। पीडि़ता का आरोप है कि उसका पति, जेठ, जेठ के बेटे और जेठानी लगातार प्रताडि़त कर रहे हैं। जबरन दुकान बंद करवाने और करीब 50 हजार रुपये का सामान रोक लेने की भी शिकायत है। कमलेश ने प्रागपुरा थाने में कई बार शिकायत दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मानसिक तनाव से जूझ रही पीडि़ता ने चेतावनी दी है कि यदि न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगी। प्रशासन से मांग की गई है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल न्याय दिलाया जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *