ट्रेलर जलकर हुआ खाक
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कंवरपुरा स्टैंड के पास एक चलते ट्रेलर में अचानक आग लग गई। यह ट्रेलर पावटा से कोटपूतली की ओर आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर में अचानक तेज धमाके के साथ आग भडक़ उठी, जिससे चालक ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतनी भयानक थी कि ट्रेलर कुछ ही मिनटों में धू-धू कर जलने लगा। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही, फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक ट्रेलर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन ट्रेलर का भारी नुकसान हो गया। आग की वजह से नेशनल हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक रुप से शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है।
b452wt
pe58it
bn3358
bn3358
7wrupp