KOTPUTLI-BEHROR: सोशल मीडिया पर फायरिंग शो, कानून को खुली चुनौती

KOTPUTLI-BEHROR: सोशल मीडिया पर फायरिंग शो, कानून को खुली चुनौती

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के पनियाला गांव एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह है एक युवक द्वारा खुलेआम हथियार लहराते हुए फायरिंग करना और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना। वायरल हो रहे वीडियो में युवक चार राउंड फायर करता नजर आ रहा है, मानो किसी गैंगस्टर फिल्म का दृश्य हो। लेकिन यह सच्चाई है, जो कानून-व्यवस्था की हकीकत को भी बेनकाब कर रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 6 मार्च के आसपास का है, जिसमें नजर आने वाला युवक अशोक, पनियाला गांव का निवासी है। हैरान करने वाली बात यह है कि इसी युवक पर 27 फरवरी को भी फायरिंग और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हो चुका है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई। आरोपी लगातार सोशल मीडिया पर फायरिंग के वीडियो अपलोड कर रहा है, जिससे पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठना लाजिमी हो गया है। यह केवल एक वायरल वीडियो नहीं, बल्कि कानून को सोशल मीडिया पर दी जा रही खुली चुनौती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसे वीडियो और डिजिटल बदमाश आम हो जाएंगे। आज हथियार से फायरिंग का प्रदर्शन वायरल हो रहा है, कल यह अपराधियों के लिए प्रतिष्ठा का प्रतीक बन जाएगा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *