पत्थरबाजी में टूटी सरकारी गाड़ी, जान बचाकर भागे अफसर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र के पनियाला गांव में हीरामल मंदिर के पास बुधवार सुबह करीब 4 बजे उस समय एक गंभीर घटना सामने आई, जब ड्यूटी पर तैनात आरटीओ टीम पर अज्ञात लोगों ने अचानक पत्थरबाजी कर दी। हमले में अधिकारियों की सरकारी गाड़ी का मुख्य शीशा चकनाचूर हो गया, जबकि अधिकारी जान बचाकर मौके से भागे। जयपुर द्वितीय आरटीओ से प्रवर्तन कार्य के लिए भेजे गए मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर मानवेन्द्र ढोई, श्रीचंद और अनिल बसवाल 20 मई की रात 10 बजे से 21 मई सुबह 6 बजे तक ड्यूटी पर थे। सुबह के समय जब हीरामल मंदिर के पास उन्होंने एक ओवरलोड वाहन को जांच के लिए रोका, तभी मंदिर में आरती शुरु हो गई और कुछ ही देर में तेज आवाजों के साथ पत्थरबाजी शुरु हो गई। इस हमले में सरकारी वाहन की विंडशील्ड क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि वाहन की नंबर प्लेट पर मैल होने के कारण संदिग्ध वाहन की पहचान भी नहीं हो सकी। घटना के तुरंत बाद अधिकारियों ने पनियाला थाना पुलिस को सूचना देकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। आरटीओ टीम ने अपनी रिपोर्ट में राजकार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान और जान को खतरा जैसे गंभीर बिंदुओं को उठाते हुए हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी गई है।
