कोटपूतली में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भीषण गर्मी और जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एसडीएम, तहसीलदार, नगर निकायों के ईओ और जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमओ प्रकरणों, सांसद परिवाद, जनसुनवाई और आयोगीय शिकायतों की गहन समीक्षा करते हुए कलक्टर ने निर्देश दिए कि हर प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर संतोषजनक जवाब दिया जाए। मुख्यमंत्री जनसुनवाई प्रकरणों को त्वरित प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए गए। कलक्टर ने पं.दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, जल जीवन मिशन व गिव अप अभियान की प्रगति पर चर्चा करते हुए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की बात कही। पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने के लिए सर्वे कार्य को गंभीरता से लेने को कहा। ट्यूबवेल, हैंडपंप, टैंकर, कंटिंजेंसी व इमरजेंसी वर्क की व्यवस्था पर फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी पेयजल संकट न हो, इसके लिए फील्ड में सक्रियता रखें और शिकायतों का त्वरित समाधान करें। बिजली आपूर्ति मशीनरी को भी पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश दिए।
स्वच्छता, मानसून पूर्व तैयारी व निगरानी
कलक्टर ने सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग, शौचालयों की सफाई, कचरा संग्रहण, जल निकासी, सीसीटीवी और जीपीएस निगरानी जैसे बिंदुओं पर कार्य को तेज करने के निर्देश दिए। मानसून पूर्व नालों की सफाई और जलभराव की रोकथाम हेतु नगर निकायों को अलर्ट किया गया। सीएचसी में लेबर टेबल किट और स्टाफ की उपलब्धता, पेंशन लाभार्थियों का वार्षिक सत्यापन और गर्मी में सार्वजनिक प्याऊ व परिंडे लगाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने को कहा गया। समाचार माध्यमों से मिल रही सूचनाओं पर संज्ञान लेकर तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई करने को भी निर्देशित किया गया।
निर्माण कार्यों में विभागीय समन्वय अनिवार्य
कलक्टर ने कहा कि पाइपलाइन, पेयजल लाइन, विद्युत या सीसीटीवी लाइन जैसे कार्यों के लिए पहले एसडीएम स्तर से अनुमति ली जाए और अनावश्यक रुप से अन्य सेवाओं को क्षति न पहुंचे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, समस्त उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त एवं नगरपालिका ईओ सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
Share :