KOTPUTLI-BEHROR: 751 किलो डोडा चूरा, 71 किलो गांजा व 1180 नशे की गोलियां जलाकर किया नष्ट

KOTPUTLI-BEHROR: 751 किलो डोडा चूरा, 71 किलो गांजा व 1180 नशे की गोलियां जलाकर किया नष्ट

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस ने एक निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज 29 मामलों में जब्त भारी मात्रा में मादक पदार्थों को नियमानुसार नष्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक, कोटपूतली, प्रागपुरा, बहरोड़, बानसूर, शाहजहांपुर और नीमराणा थानों में जब्त 751 किलोग्राम डोडा चूरा, 71 किलोग्राम गांजा और 1180 एल्प्राजेलम टेबलेट्स को अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट मोहनपुरा की क्लिन में जलाकर नष्ट किया गया। यह संपूर्ण कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की सीधी निगरानी में संपन्न हुई। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, डीएसपी कोटपूतली राजेन्द्र बुरडक़, अपराध सहायक रणजीत सिंह, संबंधित थानों के थानाधिकारी, मालखाना प्रभारी व कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

न्यायालय से सत्यापन के बाद पूरी प्रक्रिया

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने जानकारी दी कि थानों के मालखानों में सीमित स्थान के चलते अन्य केस प्रॉपर्टी रखने में परेशानी आ रही थी। इस कारण पहले से जब्त मादक पदार्थों के निस्तारण की प्रक्रिया शुरु की गई। उन्होंने बताया कि नष्ट किए गए समस्त मादक पदार्थों का पहले न्यायालय से सत्यापन कराया गया। फिर एक्युटल शाखा द्वारा रिकॉर्ड तैयार कर तय प्रक्रियाओं के अनुसार माल को उद्योगिक संयंत्र में जलाकर नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक ने दोहराया कि जिले को नशा मुक्त बनाने की दिशा में यह एक ठोस कदम है और भविष्य में भी ऐसे नशा कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *