अब ओवरलोडिंग से मिलेगी राहत
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के नारेहड़ा क्षेत्रवासियों को अब बार-बार ट्रिपिंग और ओवरलोडिंग की समस्या से राहत मिलने जा रही है। 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन नारेहड़ा पर 50 एमवीए की क्षमता वाला नया उच्च शक्ति का पावर ट्रांसफॉर्मर गुरुवार को विधिवत रूप से नो-लोड पर चार्ज किया गया। जयपुर ग्रामीण सर्किल के अधीक्षण अभियंता राजेश्वर मीणा की निगरानी में यह कार्य संपन्न हुआ। आगामी दो दिनों में ट्रांसफॉर्मर को लोड पर ले लिया जाएगा।
अब तीन गुना बढ़ी क्षमता
सहायक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि इस ट्रांसफॉर्मर के लगने से अब स्टेशन की कुल क्षमता 25 एमवीए से बढक़र 75 एमवीए हो गई है। इससे नारेहड़ा व आसपास के गांवों में बेहतर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
कोटपूतली पर भी कम होगा लोड
नई व्यवस्था से कोटपूतली विद्युत केंद्र पर भी भार कम होगा, जिससे शहर से जुड़े फीडरों की आपूर्ति और अधिक स्थिर व सुचारु बन सकेगी। इस अवसर पर 220 केवी जीएसएस कोटपूतली के अधिशाषी अभियंता अनिल कुमार बंसल, सुरेश चंद मीणा एक्सईएन जयपुर ग्रामीण और विद्युत कार्मिक संतलाल एवं राजेश सैनी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share :