दलित-आदिवासी युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करने हेतु शुरु की गई डा.भीमराव अंबेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022 के तहत अब पात्र आवेदकों से कम लागत पर ऋण के लिए आवेदन मांगे गए हैं। महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र भिवाड़ी, सरजीत सिंह खोरिया ने बताया कि योजना का उद्देश्य इन वर्गों की औद्योगिक भागीदारी बढ़ाना, स्थानीय रोजगार सृजित करना, पलायन रोकना और कृषि पर निर्भरता कम करना है। योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को उद्यम स्थापित करने या उसका विस्तार करने के लिए 10 करोड़ तक का ऋण विनिर्माण, 5 करोड़ सेवा क्षेत्र व 1 करोड़ व्यापार क्षेत्र में दिया जाएगा। इसमें गारंटी फीस, 9 प्रतिशत ब्याज अनुदान व 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान भी शामिल है। योजना 19 मई 2025 से ऑनलाइन मोड में सक्रिय हो चुकी है। आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सिटीजन मैन्युअल भी जारी किया गया है। इच्छुक आवेदक केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह योजना दलित-आदिवासी समुदाय के शिक्षित युवाओं के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रही है।