KOTPUTLI-BEHROR: कलेक्टर ने सुनी जनसमस्याएं, दिए समाधान के निर्देश

KOTPUTLI-BEHROR: कलेक्टर ने सुनी जनसमस्याएं, दिए समाधान के निर्देश

नारेहड़ा में रात्रि चौपाल का आयोजन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
ग्राम स्तर पर जनसमस्याओं के प्रभावी समाधान की दिशा में ग्राम नारेहड़ा में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान के निर्देश दिए। चौपाल का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारेहड़ा में किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सडक़ निर्माण, पीएम आवास, पेंशन सत्यापन, चिकित्सा सुविधाएं, अतिक्रमण और राजस्व संबंधी अनेक मुद्दे कलेक्टर के समक्ष रखे। इस दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन सत्यापन के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए, आरएसआरडीसी अधिकारी को नारहेड़ा सडक़ निर्माण कार्य तुरंत शुरु करने का निर्देश दिया और पीएचईडी व बिजली विभाग को गर्मी के मद्देनजर निर्बाध बिजली-पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए। रात्रि चौपाल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एसडीएम बृजेश कुमार चौधरी, तहसीलदार रामधन गुर्जर, जिला रसद अधिकारी शशिशेखर शर्मा, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी रामनिवास मीणा, पीडब्ल्यूडी के रामावतार कुमावत, समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार सहित जिला व उपखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *