KOTPUTLI-BEHROR: लक्षिता की 97.67 प्रतिशत के साथ चमकती कामयाबी

KOTPUTLI-BEHROR: लक्षिता की 97.67 प्रतिशत के साथ चमकती कामयाबी

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के सलोम इंग्लिश मीडियम स्कूल की होनहार छात्रा लक्षिता जांगिड़ ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। लक्षिता शहर के लक्ष्मी नगर निवासी सतेंद्र जांगिड़ की पुत्री हैं। उनकी इस शानदार सफलता पर शिक्षकों व समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत-सम्मान किया गया। उसकी इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गर्वित है। दादाजी रामकुंवार जांगिड़ ने कहा कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। लक्षिता ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवारजनों और शिक्षकों को देते हुए भविष्य में और बेहतर करने की इच्छा जताई। सम्मान समारोह में पार्षद मनोज गौड़, पार्षद अनिल शरण बंसल, सरपंच विक्रम रावत, रजत जिंदल, सिंगर सुनील प्रजापत, दीपक बंसल, दिलिप कुमावत, मनोज चौधरी और गोविंद सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने लक्षिता को शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share :

57 Comments

  1. ClearMedsHub:

  2. Generic Cialis without a doctor prescription Buy Tadalafil 20mg Generic Cialis without a doctor prescription

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *