KOTPUTLI-BEHROR: मेघवाल समाज के अध्यक्ष पद पर मदनलाल वर्मा की जीत

KOTPUTLI-BEHROR: मेघवाल समाज के अध्यक्ष पद पर मदनलाल वर्मा की जीत

केवल 4 मतों से हासिल की रोमांचक विजय

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
मेघवाल विकास समिति के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव डा.अंबेडकर छात्रावास, रामसिंहपुरा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संरक्षक आरएस झांझरिया, जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुबेसिंह मोरोडिया, शाखाध्यक्ष छोटूराम और बानसूर ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद की देखरेख में चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से कराए गए। मुख्य चुनाव अधिकारी जवाहरलाल वर्मा और चुनाव अधिकारी प्रकाशचंद, गिरिराज व बलवीर की निगरानी में 453 पंजीकृत मतदाताओं में से 310 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना के बाद मदनलाल वर्मा को 157 और दयानंद मांडैया को 153 मत प्राप्त हुए। महज 4 मतों से मदनलाल वर्मा ने जीत दर्ज की। विजयी प्रत्याशी को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। अपने पहले वक्तव्य में मदनलाल वर्मा ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने, शैक्षिक व आर्थिक विकास को गति देने और महिला छात्रावास की प्रगति को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। उन्होंने प्रशासन का सहयोग के लिए आभार भी जताया। इस अवसर पर रतिराम जिलोवा, अंबेडकर मंच अध्यक्ष जगदीश मेघवाल, बंशीधर बाबू, लीलाराम, सुमन शर्मा, बृजलाल सिरोहीवाल, उमेश पार्षद, राजेंद्र और बालूराम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share :

52 Comments

  1. : – ClearMedsHub

  2. : – ClearMedsHub

  3. tadalafil online in india: tadalafil – Generic tadalafil 20mg price

  4. Buy Amoxicillin for tooth infection buy amoxil buy amoxicillin

  5. generic Amoxicillin pharmacy UK: amoxicillin uk – generic Amoxicillin pharmacy UK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *