KOTPUTLI-BEHROR: महीने भर चलेगा साइबर जागरुकता अभियान

KOTPUTLI-BEHROR: महीने भर चलेगा साइबर जागरुकता अभियान

एसपी ने ली मीटिंग, कार्ययोजना पर मंथन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम लगाने और आमजन को जागरुक करने के उद्देश्य से अक्टूबर माह में साइबर जागरुकता अभियान आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में कोटपूतली-बहरोड़ एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले भर के विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में एसपी विश्नोई ने अभियान की विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए कहा कि साइबर अपराध आज समाज के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभर रहा है। आए दिन ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी और सोशल मीडिया के दुरुपयोग से आमजन को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में जागरुकता ही इसका सबसे बड़ा समाधान है। अक्टूबर माह में जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत शिक्षण संस्थाओं, पंचायत समितियों, थानों और बैंक शाखाओं में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। पुलिस अधिकारी आमजन को साइबर अपराधों से बचने के सरल उपाय बताएंगे, वहीं बैंक अधिकारी ऑनलाइन लेनदेन को सुरक्षित बनाने की जानकारी देंगे। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को साझा किया और जिला स्तर पर साइबर जागरुकता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Share :