आकर्षक झांकियों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा
भोमियां बाबा का 17वां विशाल भण्डारा कल
कोटपूतली। कोटपूतली के नागाजी की गौर बावडी के पास स्थित भोमियां बाबा के मन्दिर में बुधवार को महंत मक्खनदास महाराज के सानिध्य में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आगाज हुआ। इस अवसर पर दर्जनों भव्य झांकियों के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाती हुई चल रही थी तो वहीं युवा डीजे की धुन पर नाचते-गाते शामिल हुए।
वाहनों पर भोमिया जी महाराज सहित अनेक देवी-देवताओं की झांकियां सजाई गई थी। कलश यात्रा मंदिर प्रागंण से शुरु होकर प्रमुख मार्गों से गुजरी। रास्ते में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया तो वहीं श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों पर यात्रियों को अल्पाहार भी कराया।
मंदिर के महंत सीताराम महाराज ने बताया कि आज रात्रि को मंदिर परिसर में जागरण का आयोजन होगा और गुरुवार दोपहर को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु पंगत-प्रसादी ग्रहण करेंगे।
Share :