शुक्रवार को फिर करेंगे 2 घंटे का कार्य बहिष्कार
कोटपूतली। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में प्रदेश भर के समस्त नर्सेज द्वारा अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व में 46 दिन तक धरना प्रदर्शन व आन्दोलन किया गया था। वहीं एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के मुख्य दरवाजे पर आमरण अनशन भी किया जा रहा था। आरोप है कि राज्य सरकार के प्रतिनिधियों ने 15 दिवस में मांगें पूरी करने का झूंठा आश्वासन देकर आंदोलन तथा आमरण अनशन समाप्त करवा दिया था। एसीएस सुभद्रा सिंह ने जल्द ही वाजिब मांगों को माने जाने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन आश्वासन को 27 दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी वाजिब वित्तीय मांग नहीं मानी जाने से प्रदेश का समस्त नर्सेज असंतुष्ट एवं आक्रोशित हैं। इस संबंध में एक मीटिंग आयोजित हुई, जिसमें पुन: आंदोलन शुरु किए जाने का निर्णय लिया गया। कार्मिक शुक्रवार को सुबह 8 से 10 बजे तक यहां के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय समेत जिले भर में कार्य बहिष्कार करेंगे।
Share :