गणपथ मूवी: टीजर में दिखा एक्शन और अभिनेताओं का दमदार अंदाज, सिनेमा घरों में 20 अक्टूबर को होगी रिलीज

गणपथ मूवी: टीजर में दिखा एक्शन और अभिनेताओं का दमदार अंदाज, सिनेमा घरों में 20 अक्टूबर को होगी रिलीज

 

टाइगर श्रॉफ व कृति सैनन का टीजर में दिखा दमदार अंदाज
अमिताभ बच्चन का आकर्षक लुक देख फैंस के उड़ जायेंगे होश

मुंबई/जयपुर। जल्द ही देश के सिनेमा घरों में एक बार फिर धूम मचने वाली है। टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन स्टारर ‘गणपथ’ का एक्शन भरा टीजर लांच हो चुका है। फिल्म का टीजर देखने में बेहद आकर्षक है। इसका न केवल चित्रांकन बेहद मजेदार है, बल्कि विजुअल भी दर्शकों को काफी इम्प्रेस करने वाला है। टीजर देखने के बाद कहा जा रहा है कि वह निश्चित रुप से इंटरनेशनल फिल्म मेकिंग को टक्कर देगा। टीजर में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ कृति सैनन भी दमदार एक्शन करते हुए दिखाई दे रही हैं। इसमें बॉक्सिंग रिंग्स से लेकर गन्स फाइट का सीन दर्शाया गया है। फाइट हाइटैक टूल्स से भी देखने लायक लगती है। वहीं, फिल्म में अमिताभ बच्चन का लुक भी बेहद आकर्षक और अलग है।

कोटपूतली-बहरोड़ जिला मुख्यालय पर बानसूर रोड़ स्थित गोल्ड सिनेमा के संचालक आनंद मित्तल ने बताया कि गणपथ फिल्म हिंदी भाषा की डायस्टोपियन एक्शन मूवी है, जो आगामी 20 अक्टूबर को सभी सिनेमा घरों में रिलीज होगी। विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट के तहत जैकी भगनानी, वाशु भगनानी व दीपशिखा देशमुख की मदद से अपने बैनर गुड कंपनी के बैनर तले बनाया है। मित्तल के मुताबिक, टीजर में उसके विजुअल इफेक्टस एक नया मानक तय करते दिख रहे हैं। फिल्म के टीजर की शुरुआत में 2070 ए.डी. लिखा नजर आता है। टाइगर श्रॉफ फिल्म में गणपत का किरदार निभा रहे हैं। टीजर की शुरुआत से लगता है कि यह लगभग 50 साल आगे की कहानी होगी। टीजर में हाइटैक बिल्डिंग्स, बल्कि मार्वल्स यूनिवर्स की फिल्मों की तरह हाईटैक प्लेन नजर आते हैं। यही नहीं, रोबोट वाले जावर भी टीजर में दिखाए गए हैं। इन सबसे निश्चित रुप से यह फिल्म दर्शकों को बेहद इंप्रेश करने वाली होगी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *