कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
दो हजार के नोट बदलने का आज अंतिम दिन है। आगामी कुछ घंटे बाद इसकी समय सीमा पूरी हो जाएगी, लेकिन सवाल यह है कि भारतीय रिजर्व बैंक आगे क्या कदम उठाएगा। हांलाकि, 2000 रुपए के नोट आज के दिन अर्थात 30 सितंबर के बाद भी वैध रहेंगे, किन्तु उन्हें लेन-देन में मंजूर नहीं किया जा सकेगा। यदि आज के बाद भी किसी व्यक्ति को दो हजार रुपए के नोट बदलवाने हैं तो वे सिर्फ आरबीआई से ही बदले जा सकेंगे। गौरतलब है कि सेंट्रल बैंक की ओर से चार माह पहले 2000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी और अब चार माह बाद नोट बदलने की तिथि आज समाप्त हो रही है। नोटों को बदलने की 30 सितंबर की डेडलाइन घोषित की गई थी और अब आगे यानि कि 1 अक्टूबर से इस बैंकनोट का मूल्य समाप्त हो जाएगा।
यदि आपके है कोई नोट तो घबराएं नहीं
आरबीआई ने कहा है कि 30 सितंबर के पश्चात भी 2000 रुपए के नोट वैध बने रहेंगे, किन्तु उनका लेनदेन नहीं किया जा सकेगा। 30 सितंबर के बाद भी नोटों को सिर्फ आरबीआई से ही बदलाया जा सकेगा। यदि आपके पास 2000 रुपए के नोट हैं तो आप आज के बाद आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में बदले जा सकते हैं। इसके लिए आपको एक स्लिप भरकर देनी होगी। जिसमें आपको आधार नंबर सहित ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट या नरेगा कार्ड जैसे दस्तावेज पर अंकित अपनी पहचान संख्या का ब्यौरा देना होगा। एक बार में अधिकतम 2000 रुपए के नोटों के कुल 20 हजार रुपए ही बदले जा सकेंगे।
Share :