सरुंड थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव का मामला
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
लगातार बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं के बीच अज्ञात चोर फिर एक मोटरसाईकिल उड़ा ले गए। जानकारी के मुताबिक, कोटपूतली के जोधपुरा गांव के रहने वाले विजय सिंह धानका ने अपनी बाइक मोहनपुरा ग्राम स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के गेट नंबर 3 के बाहर खड़ी कर रखी थी। कुछ समय बाद आकर देखा तो बाइक गायब मिली। काफी तलाश के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा तो पीडि़त ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सरुंड थाना पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर बाइक व चोरों की तलाश शुरु कर दी गई है।