नीमकाथाना: बदमाशों ने दी भाजपा नेता को धमकी-25 लाख नहीं दिए तो ‘जान और खदान’ दोनों खो बैठेगा, क्रेशर पर फायरिंग भी की, छानबीन में जुटी पुलिस, भाजपा नेता का है क्रेशर, पुलिस से मांगी सुरक्षा

नीमकाथाना: बदमाशों ने दी भाजपा नेता को धमकी-25 लाख नहीं दिए तो ‘जान और खदान’ दोनों खो बैठेगा, क्रेशर पर फायरिंग भी की, छानबीन में जुटी पुलिस, भाजपा नेता का है क्रेशर, पुलिस से मांगी सुरक्षा

बदमाशों ने लेटर में लिखा गैंग का नाम ‘आजाद ग्रुप’ मुकदमा दर्ज

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नीमकाथाना में बदमाशों द्वारा एक भाजपा नेता के क्रेशर पर फायरिंग किए जाने के साथ कारोबारी को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। अंधेरे में बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग सीसी फुटेज में कैद हुई है। बदमाश अवैध वसूली के लिए एक धमकी भरा पत्र भी मजदूर को थमा गए, जिसमें 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगते हुए कहा गया है कि ‘सेठ ने हमारी बात हल्के में ली तो खदान और जान दोनों खो बैठेगा’। उक्त घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौका-मुआयना कर घटना की छानबीन प्रारंभ कर दी है। गौरतलब है कि नीमकाथाना के भाजपा नेता दौलतराम गोयल जाने-माने उद्योगपति हैं। वे और उनका परिवार खनन कारोबार से जुड़ा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज के मुताबिक, खनन कारोबारी दौलतराम गोयल भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं। रात्रि लगभग 10 बजे प्रीतमपुरी स्थित उनके क्रेशर पर मोटरसाईकिल पर सवार होकर तीन बदमाश पहुंचे। वहां श्रमिक मक्खन लाल, पुष्पेन्द्र सिंह, छीतरमल सैन व सायर धानका काम कर रहे थे। इसी दौरान एक बदमाश मोटरसाईकिल के पास खड़ा हो गया और दो बदमाश मजदूर मक्खन सिंह के पास पहुंचे। बदमाशों ने श्रमिक को एक लेटर थमाते हुए धमकी दी और इसके बाद बदमाश भागने लगे तो श्रमिकों ने पकडऩे की कोशिश की। जिस पर बदमाशों ने 2 राउंड फायरिंग कर दी, गनीमत रही कि किसी मजदूर के गोली नहीं लगी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

धमकी भरे पत्र में क्या लिखा

बदमाशों ने कहा कि ये कागज तेरे सेठ को दे देना। पत्र में लिखा कि हमारी बात हल्के में ली तो खदान और जान दोनों खो बैठेगा। 6 महीने तेरी रेकी की है। तू खदान और घर कब आता-जाता है। अगर कांटा तुलाई मशीन लगाने से पहले हमसे संपर्क करके 25 लाख रुपए नहीं दिए तो तुझे जान से मार देंगे। चाहे तू किसी से भी सिक्योरिटी मांग लेना। लेटर में बदमाशों ने अपनी गैंग का नाम ‘आजाद ग्रुप’ लिखा है। धमकी देने वाले ने अपना नाम संदीप सोलेत उर्फ सुखा प्रीतमपुरी दीपक (महाकाल) हरिपुरा लिखा है। प्रकरण में क्रेशर के श्रमिक मक्खन लाल ने थोई थाने में फिरौती मांगने और क्रेशर मालिक को जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। एएसपी ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीमों का गठन कर रवाना कर दी गई है।

भाजपा नेता ने मांगी सुरक्षा, व्यापारियों ने जताया आक्रोश

उक्त घटना के बाद जहां व्यापारियों ने रोष जताया है तो वहीं कारोबारी दौलतराम गोयल ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। गोयल ने कहा कि बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी है। इससे मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है। विदेश से भी कॉल आ रहे हैं। जब तक अपराधी नहीं पकड़े जाते, तब तक पुलिस उनकी व उनके परिवार की सुरक्षा करे। दूसरी ओर नीमकाथाना के व्यापार महासंघ सहित अनेक व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उक्त घटना को लेकर रोष प्रकट किया है। व्यापारियों ने कहा कि नीमकाथाना जिले में अवैध वसूली और गुंडागर्दी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।

Share :

8 Comments

  1. Về tiềm lực tài chính, đăng ký 66b mỗi tháng có hơn 12 nghìn tỷ đô được công ty chủ quản “đổ vào”. Đây cũng là lý do vì sao nhà cái lại chưa một lần “dính” phải tin đồn lừa đảo hay quỵt tiền hội viên. Thay vào đó là tỷ lệ thưởng cao, khuyến mãi hấp dẫn, đại lý hoa hồng khủng.

  2. game xn88 IM và TF Gaming chắc chắn sẽ không làm bạn thất vọng khi cung cấp hơn 35+ tựa game cá cược Thể thao điện tử cực kỳ hấp dẫn. Bạn có thể xem nhanh tỷ lệ cược sớm – trước trận đấu để bắt ngay kèo thơm cho riêng mình: Kèo chấp bản đồ, kèo tổng số Round, kèo Chẵn/Lẻ,…

  3. Việc của bet thủ là chỉ cần đặt cược con số may mắn mà mình dự đoán sẽ trúng với số tiền cược hợp lý. Hệ thống tiến hành quay thưởng và cập nhật ngay sau đó, tỷ lệ thưởng đăng nhập 188v có thể lên tới 1 ăn 99.

  4. Nhiều người vẫn hiểu lầm rằng tất cả các trang nhà cái đổi thưởng đều là cờ bạc trá hình và bất hợp pháp. Thực tế, 188v chính thức hoạt động dưới sự giám sát của các tổ chức cấp phép uy tín trong ngành iGaming quốc tế. Nền tảng này tuân thủ nghiêm ngặt các quy định về chống rửa tiền, bảo vệ người chơi và chơi game có trách nhiệm.

  5. I am glad to be a visitant of this unadulterated weblog! , regards for this rare information! .

  6. I will right away seize your rss feed as I can’t in finding your e-mail subscription hyperlink or newsletter service. Do you have any? Kindly let me understand so that I could subscribe. Thanks.

  7. Hi there! I’m at work surfing around your blog from my new apple iphone! Just wanted to say I love reading your blog and look forward to all your posts! Carry on the outstanding work!

  8. That is the correct blog for anyone who needs to search out out about this topic. You notice so much its almost arduous to argue with you (not that I actually would want…HaHa). You definitely put a brand new spin on a topic thats been written about for years. Great stuff, just nice!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *