कोटपूतली: दुकान का ताला तोडक़र हजारों की चोरी, प्रागपुरा थाना क्षेत्र का मामला, चोरों ने ग्राम बावड़ी में किराना की दुकान को बनाया निशाना

कोटपूतली: दुकान का ताला तोडक़र हजारों की चोरी, प्रागपुरा थाना क्षेत्र का मामला, चोरों ने ग्राम बावड़ी में किराना की दुकान को बनाया निशाना

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। अब चोरों ने मंगलवार की रात प्रागपुरा थाना क्षेत्र स्थित एक किराना की दुकान को निशाना बना डाला। चोर जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित ग्राम बावड़ी की दुकान के ताले तोडक़र हजारों का सामान व नकदी उड़ा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर जरुरी जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक, दुकानदार मोहनलाल सैनी रोजाना की भांति मंगलवार देर शाम दुकान बंद कर अपने घर चला गया। बुधवार को सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ मिला। उसने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। दुकानदार के मुताबिक, चोर उसकी दुकान से हजारों की नकदी व कीमती सामान चोरी कर ले गए। पीडि़त की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। वाहन चोरी के अलावा हाल ही में चोर पावटा कस्बा स्थित पुष्पा कॉम्प्लेक्स में निशा सबमर्सिबल स्पेयर पार्टस की दुकान से चोर शटर उखाडक़र लगभग 5 लाख रुपए के कॉपर वायर चोरी कर ले गए थे। इससे पहले 15 जून को नारायणपुर रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोर वारदात को अंजाम देकर लगभग 9 लाख रुपए की चपत लगाई थी। व्यापारियों ने लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को लेकर गहरा आक्रोश जताते हुए पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल उठाया है।

Share :

51 Comments

  1. ClearMedsHub: – Clear Meds Hub

  2. sildenafil over the counter sildenafil Buy sildenafil online usa

  3. Generic tadalafil 20mg price: tadalafil – Buy Tadalafil 20mg

  4. Buy sildenafil online usa: sildenafil – sildenafil sale uk

  5. Reading your article helped me a lot and I agree with you. But I still have some doubts, can you clarify for me? I’ll keep an eye out for your answers.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *